मालदा। मालदा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गई है और तीन लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना इंग्लिश बाजार थाने के सुस्थानी इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि कालियाचक थाना के उजितपुर इलाके के तीन युवक पारितोष सरकार (20), सन्त सिंह (21) और अजित सरकार गुरुवार रात मालदा घूमने आए थे। घूमने के दौरान सुस्थानी इलाके में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान पारितोष सरकार की मौत हो गई। बाकी दो युवकों का इलाज चल रहा है।
वहीं दूसरी घटना मालदा के भूतनी थाना के दक्षिण चंडीपुर इलाके में घटी। स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, टिंकू चौधरी (25) और उसका दोस्त बबलू साहा (22) अपने दोस्त के साथ गुरुवार रात दक्षिण चंडीपुर से मथुरापुर घूमने गए थे और घर लौटने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें टिंकू चौधरी की मौत हो गई, जबकि बबलू साहा को स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
Comments are closed.