मालदा। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिस ने शनिवार दोपहर मालदा रथबाड़ी मोड़ के पास फुटपाथ दखल कर लगायी गई फल और अन्य दुकानों को हटा दिया।
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर शांति नाथ पांजा और जिला ट्रैफिक ओसी बिटुल पाल के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान श्री पांजा ने बताया कि रथबाड़ी फुटपाथ को दखल कर अवैध रूप से कुछ दुकानें लगी हैं। उन्ही दुकानों को हटाया गया है।यह अभियान आगे भी चलेगा।
Comments are closed.