अलीपुरद्वार । कुछ दिन तक शांत रहने के बाद फिर हाथियों का दल फिर से सक्रिय हो गया है। फलाकाटा ब्लॉक के दलगांव ग्राम पंचायत के शाल लाइन इलाके में हाथियों ने चार घरों को तहस नहस कर दिया है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात दो हाथियों ने मुनि मिंज व फागनी तिर्की और सानचारया धनौवर व कालीदास खाखा के घरों को तोड़ दिया और घर में रखे धान-गेहूं को खा गये। शनिवार देर रात अचानक ही दो हाथियों ने हमला कर दिया और करीब दो घंटे तांडव मचाने के बाद अंधकार में गायब हो गए।
इसके पहले शुक्रवार को भी अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड के जयगांव -1 ग्राम पंचायत के खोकलाबस्ती इलाके में जंगली हाथी ने उत्पात मचाते हुए श्रमिकों के घरों को तोड़ दिया था। घर के लोगो ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी थ। रात करीब 2 बजे बक्सा टाइगर परियोजना के जंगल से एक हाथी गांव में घुसकर तांडव मचाने लगा और सुजाता संथाल नामक श्रमिक का घर के साथ अन्य श्रमिकों के घरो को भी तोड़ दिया था।
Comments are closed.