सिलीगुड़ी। कोलकाता नगर निगम का चुनाव जारी है। इसी बीच सिलीगुड़ी नगर निगम और महकमा चुनाव की मांग को लेकर दार्जिलिंग जिला भाजपा जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने प्रदर्शन किया। सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष सहित दार्जिलिंग जिला भाजपा जनता युवा मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विधायक शंकर घोष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोलकाता निगम चुनाव हो रहे है, लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम और महकमा का चुनाव नहीं कराया जा रहा है। राज्य सरकार अपनी मनमर्जी कर रही है।
आपको बता दें कि इसकी पहले भी इसी मांग को लेकर भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम चलो अभियान का आयोजन 30 नवंबर को किया गया था।
Comments are closed.