मालदा। शौर्य दिवस की अवसर पर बजरंग दल की ओर से एक रैली निकाली गई। रविवार सुबह 11 बजे के करीब पुराटोली कार्यालय से रैली निकाली गई, जिसने पूरे शहर की परिक्रमा की। रैली में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। साथ ही रैली में बजरंग दल के जिला सचिव संतु घोष, विश्व हिन्दू परिषद के जिला सचिव गोपाल कुंडू सहित अन्य उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रविवार को शौर्य दिवस यानि गीता जयंती मन रही है। सदस्यों ने शौर्य दिवस के अवसर पर संगठन के विस्तार एवं हिन्दू, हिंदुत्व एवं हिंदुस्तान के संरक्षण और संमवर्धन के लिए विस्तार से मनाने का संकल्प लिया गया। शौर्य दिवस छह से 19 दिसंबर तक मनाया जा रहा है।
Comments are closed.