सिलीगुड़ी। काइज़ेन कराटे-डू एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 9 पदक जीत कर सिलीगुड़ी शहर को गौरवान्वित किया है।
ऑल इंडिया इनविटेशन कराटे चैंपियनशिप-2021 का आयोजन 19 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में किया गया था। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता सिलीगुड़ी काइज़ेन कराटे-डू एसोसिएशन के छह चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया था। काइज़न कराटे-डू एसोसिएशन के मुख्य तकनीकी निदेशक शिहान देबाशीष धाली इस टीम के प्रशिक्षक और प्रभारी थे।
ऑल इंडिया इनविटेशन कराटे चैंपियनशिप में इस एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने कमाल का कारनामा दिखते हुए कुल 9 पदक जीतेहै। प्रतियोगिता में लड़कियों की श्रेणी में रेशमी बर्मन ने 35 किलोग्राम से कम वजन की काटा में एक स्वर्ण और कुमाइट स्पर्धा में एक रजत से हासिल किया है। 11 वर्षीय बालक वर्ग में राहुल रॉय ने कुमाइट स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। 10 साल लड़कों के वर्ग में दीपांगशु भौमिक ने कुमाइट इवेंट में स्वर्ण से सम्मानित किया गया है । 60 से 65 किलोग्राम 15 साल के लड़कों के वर्ग में आयुष लामा ने कुमाइट और काटा स्पर्धा में दो कांस्य पदक प्राप्त किया है।
10 वर्षीय लड़कों के वर्ग में संस्कृत खरगा ने काटा स्पर्धा में रजत पदक जीता है। 12 वर्षीय बालक वर्ग में धीरज ठाकुर ने काटा स्पर्धा को कांस्य और कुमाइट स्पर्धा में रजत पदक में मिला। यह जानकारी काइज़ेन कराटे-डू एसोसिएशन के मुख्य तकनीकी निदेशक शिहान देबाशीष धाली ने दी।
Comments are closed.