Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

केएमसी चुनाव में बड़ी जीत की ओर टीएमसी, फिरहाद हकीम बोले-जीत बड़ी है जिम्मेदारी भी बड़ी होगी

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। कोलकाता नगर निगम में तृणमूल की जीत पक्की हो गयी है। कोलकाता के पूर्व मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि जीत बड़ी है जिम्मेदारी भी बड़ी हो गयी है। खासकर नये पार्षदों के लिए उन्हें बताना होगा कि काम कैसे करना है। कोलकाता को विकास की नयी राह पर ले जाना है, उसी स्तर पर नया बोर्ड काम करेगा।
कोलकाता नगर निगम चुनाव परिणाम के रुझानों के अनुसार तृणमूल ने 99 वार्डों में बढ़त बना ली है. भाजपा और माकपा दो-दो वार्डों में आगे चल रही हैं. कांग्रेस एक वार्ड में आगे चल रही है। टीएमसी विधायक और मौजूदा पार्षद अतिन घोष उत्तरी कोलकाता के वार्ड नंबर 11 में आगे चल रहे हैं। वार्ड नंबर 13 में टीएमसी के मौजूदा पार्षद अनिंद्य राउत अन्य से आगे हैं। वार्ड नंबर 22 और 23 में भाजपा और वार्ड नंबर 45 में कांग्रेस आगे चल रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.