Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बेटिकट रेल यात्रा करने वालों से मालदा रेलवे ने इस महीने अब तक वसूले 66 करोड़ से अधिक रूपये

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। बिना टिकट यात्रा और अनधिकृत यात्रा के मामलों से निपटने के लिए मालदा रेल डिविज़न के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस महीने में अब तक 66 करोड़ से अधिक रूपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।
मालदा रेल डिविज़न के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बिना टिकट यात्रा और अनधिकृत यात्रा के मामलों से निपटने के लिए मालदा रेल डिविज़न द्वारा अलग अलग स्‍टेशनों पर और रेलगाडि़यों में गहनता से चेकिंग जांच अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में मालदा रेल डिविज़न ने 20 दिसम्बर को 596 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा और उनसे 3,84,920 रूपये जुर्माना वसूला गया है। दिसंबर महीने में औसतन प्रतिदिन 575 यात्रियों को पकड़ा गया है औसतन प्रतिदिन 3,84,920 रूपये जुर्माना वसूला गया है। सिर्फ इस दिसंबर महीने में 20 तारीख तक 11506 लोगों को पकड़ा जा चूका है, जिससे मालदा रेलवे को 66,97,984 रूपये की आय हुई है।
उन्होंने ने बताया कि नवंबर महीने में अनधिकृत यात्रा कर रहे कुल 9335 लोगों को पकड़ा गया था और जिससे 44,89,332 रूपये की आय हुई है। उन्होंने कहा बिना टिकट यात्रा व अनधिकृत यात्रा के मामलों से निपटने के लिए भविष्‍य में भी इस प्रकार की टिकट जॉंचों का अभियान चलती रहेगी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Light
Dark