जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के वार्ड 19 में खाद्य मेला का आयोजन किया गया है। चार दिवसीय इस खाद्य मेले में मूलतः खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाए गए हैं और शहर के लोग इसका भरपूर मजा ले रहे हैं। यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कोविड की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसलिए लोग थोड़े सहज हुए हैं और परिवार के साथ बाहर भी निकल रहे हैं। जानकारी के अनुसार मेले में पीठे की बनायी गई खाद्य सामग्री की भरमार है। मेले में सादा पीठा, नारियल का पीठा सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का लोग जमकर लुत्फ़ उठा रहे है।
Comments are closed.