मालदा। अमल स्मृति संघ और जिले के संगीतकारों ने किंवदंती गायक मोहम्मद रफी की 97वीं जयंती मनाई। शुक्रवार शाम मालदा के मकदूमपुर इलाके में मोहम्मद रफी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर संगीत के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आयोजक गौतम साहा, अमल स्मृति संघ के सचिव वैद्यनाथ दास सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान जिले के विभिन्न इलाकों से आये गायकों ने मोहम्मद रफी के गानों को अपनी आवाज़ में पेश किया।
इस बारे गौतम साहा ने बताया कि विगत दो वर्षों से किंवदंती गायक मोहम्मद रफी की जयंती मनाई जा रही है। इस साल 97वीं जयंती मनाई गई।
Comments are closed.