Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कमल का चिन्ह बना शंकर घोष ने किया सिलीगुड़ी नगर निगम में चुनावी समर का आगाज

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक दलों की गतिविधिया तेज हो गई है। चुनावी बिगुल बजते ही सिलीगुड़ी नगर निगम में राजनीतिक पार्टियां ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा की ओर से आनंदमय बर्मन और विधायक शंकर घोष ने भाजपा का चिन्ह कमल बनाकर यह घोषणा की कि अब चुनाव का प्रचार प्रसार शुरू होगा। सिलीगुड़ी विधान सभा केंद्र के विधायक शंकर घोष आज अपने हाथों से शहर के 15 नंबर वार्ड में आज भाजपा का चिन्ह कमल बनाया और चुनावी समर का आगाज किया।
आपको बता दें कि सिलीगुड़ी, आसनसोल, बिधाननगर व चंदननगर नगर निगमों के चुनाव 22 जनवरी को होंगे। राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की। राज्य चुनाव आयुक्त सौरव दास ने बताया-‘चारों नगर निगमों के चुनाव के लिए 28 दिसंबर से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि तीन जनवरी होगी। चार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि छह जनवरी है।
22 जनवरी को मतदान होगा और 25 को नतीजों की घोषणा की जाएगी। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। चारों नगर निगम इलाकों में चुनाव आचार संहिता अभी से लागू हो जाएगी। कोलकाता नगर निगम की तरह ही इन नगर निगमों के सभी मतदान केंद्रों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम के तहत 106, सिलीगुड़ी के तहत 47, चंदननगर के तहत 33 और बिधाननगर के तहत 41 वार्ड हैं। सौरव दास ने आगे कहा-‘राज्य सरकार से सलाह-मशविरा करके चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाती है। हावड़ा नगर निगम के चुनाव को लेकर राज्य सरकार से अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है। यह पूछे जाने पर कि चारों नगर निगमों के चुनाव राज्य पुलिस की सुरक्षा में होंगे अथवा केंद्रीय बल की, इसके जवाब में राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा-‘कानून व्यवस्था की स्थिति पर चार जनवरी को समीक्षा बैठक की जाएगी। उसके बाद ही इसपर निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राज्य चुनाव आयोग की तरफ से कलकत्ता हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर जानकारी दी गई थी कि बाकी नगर निगमों के चुनाव 22 जनवरी व नगरपालिकाओं के चुनाव 27 फरवरी को कराए जा सकते हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.