नई दिल्ली। देश में कोरोना और ओमीक्रोन की बढ़ती लहर के बीच एक गुड न्यूज है। कोरोना की दो नई वैक्सीनों- कोवोवैक्स और कोर्बीवैक्स को इस्तेमाल की इजाजत मिल गई है। इसके साथ ही एंटी-वायरल दवा को भी सरकार ने कुछ शर्तों के साथ अप्रूव किया है। बता दें कि अभी तक भारत में कोरोना की दो वैक्सीन- कोविशील्ड और कोवैक्सिन दी जा रही हैं। कोवोवैक्स और कोर्बीवैक्स का तीन साल तक के बच्चों पर भी परीक्षण चल रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये दोनों वैक्सीन बच्चों के लिए भी मंजूर की जा सकती हैं।
सरकार द्वारा अप्रूव किए गए कोरोना के नए टीके कोवोवैक्स को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाया है। कोविशील्ड को भी सीरम ही बना रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कोर्बीवैक्स को बायोलॉजिकल ई कंपनी ने बनाया है। केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में इन दोनों टीकों की इजाजत की सिफारिश की थी। सरकार ने इसे मान लिया है।
इन दो टीकों के साथ ही कोविड की दवा मोलनुपीराविर की गोली को भी मंजूरी दी गई है। मोलनुपिरवीर, एक एंटीवायरल दवा है। इसका इस्तेमाल आपात स्थिति में ही करने की इजाजत होगी। मांडवीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि इस दवा को 13 कंपनियां बनाएंगी।
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने इसकी सिफारिश की थी। आपात स्थिति में दवा का उपयोग कोविड-19 के वयस्क मरीजों पर ‘एसपीओ2’ 93 प्रतिशत के साथ किया जा सकेगा और उन मरीजों को यह दवा दी जा सकेगी जिनको बीमारी से बहुत ज्यादा खतरा हो।
सीरम की यह नई कोरोना वैक्सीन, खासकर बच्चों केलिए बहुत अच्छी खबर है। इसका परीक्षण 3 साल तक के बच्चों पर किया गया है। पिछले दिनों सीरम के सीईओ अदर पूनावाला ने इसके बारे में जानकारी दी थी।
Comments are closed.