Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

तीसरी लहर की दस्तक, देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या के 800 पार

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। भारत में तीसरी लहर की दस्तक साफ सुनाई दे रही है। ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 804 हो गई है। दिल्ली में ओमिक्रॉन के 238 केस मिले हैं, जो कि देश के किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा है। 167 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। वहीं, देश में बीते दिन कोरोना के 9,195 केस मिले। सोमवार की तुलना में यह आंकड़ा 44% ज्यादा है। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है। मंगलवार को 302 मरीजों की मौत हुई जिससे मरने वालों की कुल संख्या 4.80 लाख से ज्यादा हो गई। देश में अब तक 3.48 करोड़ से अधिक कोरोना केस मिल चुके हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में कल कोविड के 496 मामले आए थे, अब पॉजिटिविटी रेट 1% के पास है। अभी तक जितने भी मामले आए हैं उनमें बाहर से आने वाले लोगों में ओमिक्रॉन ज्यादा हुआ है और उनके संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हुए हैं। डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन का असर कम है।
उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन के कारण कोरोना केस में बढ़ोतरी हुई। हम दिल्ली में रोजाना 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं। डीडीएमए की बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे। जिन वैक्सीनेशन सेंटर में अबतक वैक्सीन दी गई है उन्हीं सेंटर में बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी।
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक शाम 4 बजे शुरू होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि मीटिंग में सभी केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में अगले साल होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.