सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगरनिगम चुनाव को लेकर सिलीगुड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक माननीय श्री अमित मालवीय ने बैठक की। इस दौरान दार्जिलिंग के सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।
दरअसल सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। वाम दलों ने कांग्रेस के कुछ सीटों को छोड़कर उम्मीदवारों की सूची आंशिक रूप से प्रकाशित कर दी है। सीपीएम के पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने फिर से चुनाव में लड़ने का ऐलान किया है। साथ ही उनके खिलाफ बीजेपी विधायक शंकर घोष एक बार फिर चुनाव लड़ते नजर आ सकते हैं। विधानसभा चुनाव में ‘शिष्य’ शंकर घोष ‘गुरु’ अशोक से हार गए थे। चुनाव पूर्व में उनकी लड़ाई एक बार फिर देखने को मिल सकती है। मन जा रहा है कि आज के बैठक के बाद भाजपा उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी की जा सकती है।
Comments are closed.