मालदा। मालदा जिले के गाजोल ब्लॉक के रसीकपुर में निम्न गुणवत्ता के रास्ते की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर दिया। इलाके के करीब 10 किलोमीटर के चल रहे रास्ता निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहद ही निम्न है, ग्रामीणों का यह आरोप है ठेकेदार के खिलाफ। ग्रामीणों का आरोप है कि रास्ता निर्माण में सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।
उनका आरोप है कि सरकारी निर्देशों को ताक पर रख कर करीब 10 किलोमीटर रास्ते का निर्माण कार्य किया जा रहा है। करीब छह करोड़ की लागत से रास्ते का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस समबन्ध में ग्राम पंचायत और पुलिस को भी बताया गया था, लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है। ठेकेदार का कहना है कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के हिसाब से रास्ते का काम होगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। जिस कारण काम गुणवत्ता नहीं दिखाने का आरोप लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जिला परिषद की ओर से करीब 10 किलोमीटर रास्ते का निर्माण कार्य किया जा रहा है। गाजोल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार ही सरकारी नियम मानकर काम करने का एक बोर्ड वहां लगाया गया है। रास्ता निर्माण में किसी तरह की चूक न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।
Comments are closed.