सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2021 के लिए कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और वाममोर्चा द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी है। जिस प्रकार से कांग्रेस ने सूची जारी की है उससे लगता है कि वाममोर्चा के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी, क्योंकि कुछ चुने वार्डों में उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इससे पहले माकपा के 35 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है , लेकिन आचार्य यह है कि इस सूची में मुंशी नूरुल इस्लाम व दिलीप सिंह को जगह नहीं दी गई है। वहीँ तृणमूल कांग्रेस के द्वारा भी उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी किया जा सकता है ।
Comments are closed.