मालदा। मानिकचक थाने के नूरपुर इलाके में निर्माणाधीन भवन की दीवार पर पानी डालने को लेकर हुए विवाद में एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप उसके जेठ के परिवार पर लगा है। घायल महिला का नाम हसीना बीबी (37) है और वह मानिकचक थाने के नूरपुर की रहनेवाली है।
हसीना बीबी के घर का निर्माण कार्य चल रहा है। बगल में ही उसके जेठ का घर है। गुरुवार शाम को विवाहिता निर्माणाधीन मकान की दीवार पर पानी डाल रही थी। लेकिन असावधानी के कारण एक-दो बूंद पानी उसके जेठ के घर पर जा गिरा। इसी को लेकर जेठ के बेटे मोहम्मद असलम सहित परिवार के आठ सदस्यों ने हसीना बीबी पर हमला कर दिया। वे लोग घर के पास पड़े ईंट-पत्थर उस फेंकने लगे। घायल अवस्था में हसीना को मानिकचक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति ख़राब होने के बाद उसे रात में मालदा मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया।
Comments are closed.