Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सच्चाई बाहर लाने के लिए माकपा ने की अपना मुखपत्र ‘गणशक्ति’ लोगों के पढ़ने के लिए व्यवस्था

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। लोगों के सामने सत्य को लाने की कोशिश के तहत माकपा ने मालदा के रथबाड़ी मोड़ इलाके में ‘गणशक्ति’ पढ़ने की व्यवस्था की है। इंग्लिश बाजार के 20 नम्बर वार्ड में सीपीएम के 2-3 नम्बर शाखा द्वारा एक बोर्ड का उद्घाटन किया गया। जिला सचिव मंडली के सदस्य कौशिक मिश्र सहित अन्य मौके पर उपस्थित रहे।
रोज सुबह यह पत्रिका बोर्ड पर टांगा जायेगा। माकपा नेता वरुण शाह ने बताया कि ‘गणशक्ति’ पत्रिका के माध्यम से हम सत्य को सामने लाना चाहते हैं। विभिन्न तरीकों से लोगों गलत समझा कर उन्हें रास्ते पर उतारने की कोशिश की जा रही है। हम इस पत्रिका के माध्यम से लोगों को सत्य बताना चाहते हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.