Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

अचानक बजने लगा एटीएम का ‘हूटर’, दहशत में आये लोग

- Sponsored -

- Sponsored -


रायगंज। उत्तर दिनाजपुर के रायगंज में इन दिनों एटीएम में असामाजिक तत्वों की कारगुजारी से लोग दहशत है। इस बीच रायगंज के सिलीगुड़ी मोड़ से सटे इलाके में आज एक सरकारी बैंक के एटीएम में अचानक हूटर बजने लगा। टीएम के हूटर की आवाज सुनते ही लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों के लगा कि फिर से बैंक में असामाजिक तत्वों ने अपनी करतूतों को अंजाम दिया है।
बाद में लोग वहां पहुंचे और देखा की एटीएम का हूटर बज रहा है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि न पुलिस है और न ही बैंक अधिकारियों ने एटीएम का निरीक्षण किया है, फिर यह आवाज कैसे हुई । इधर खबर मिलते के लगभग तीन घंटे के बाद तकनीशियन मौके पर पहुंचे और हूटर की आवाज बंद कर दी।
इन लोगों ने बताया ये हूटर एटीएम की सुरक्षा के लिए लगाए गए है। गौरतलब है शहर के अधिकांश एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं हैं, लेकिन इस तरह के एटीएम की सुरक्षा के लिए हूटर लगाए जाते है। किसी भी आपात स्थिति में ये हूटर बजने लगता है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.