Home » पश्चिम बंगाल » अजब ! कालियागंज के विधायक को लोगों ने पहचानने से किया इंकार

अजब ! कालियागंज के विधायक को लोगों ने पहचानने से किया इंकार

उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज के विधायक सौमेन राय दीदीर दूत कार्यक्रम में आम लोगों से पूछ रहे हैं, क्या आप मुझे पहचानते हैं? आम लोगों का कहना नहीं पहचाना। कालियागंज विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में. . .

उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज के विधायक सौमेन राय दीदीर दूत कार्यक्रम में आम लोगों से पूछ रहे हैं, क्या आप मुझे पहचानते हैं? आम लोगों का कहना नहीं पहचाना।
कालियागंज विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतने के बाद सौमेन राय तृणमूल में शामिल हुए है और आज गांव में दीदी के दूत के रूप में पहुंचे हैं। लेकिन वह इलाके में काफी लम्बे समय के बाद आये है , जिसके कारन लोग उनको पहचानने से इंकार कर रहे है।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान