डेस्क। सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी लोगों को राधा रानी का जप करते देख, दो पैरों पर खड़ा होकर ताली बजाते हुए ‘राधे-राधे’ करता नजर आ रहा है। इस अद्भुत भक्ति भाव ने लोगों को हैरान कर दिया है। वीडियो को 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
मंदिरों में जब राधा रानी के जयकारे लगते हैं, तो हर कोई दिल खोलकर हाथ खड़े कर माता के जयकारे लगाते हुए नमन करता है। माता की लीला इतनी अपरंपार है कि इंसान तो छोड़िए, जानवर भी भक्ति भाव को पहचानने लगते हैं।
वो भी लोगों को ताली बजाते और भक्ति में लीन होता देख समझ जाते हैं कि लोग माता के आगे माथा टेकने और पूजा-पाठ करने आए हैं। लेकिन जरा सोचिए, अगर ये जानवर भी माता के जयकारे पर ताली बजाकर नमन करते दिखें, तो क्या ही नजारा देखने को मिलेगा।
ताली बजाकर ‘राधे-राधे’ करता डॉगी
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक प्यारा और दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता भी राधा रानी के रंग में रंगता नजर आ रहा है। यह वीडियो एक पार्क का बताया जा रहा है, जहां एक कुत्ता टहल रहा होता है।
लेकिन वहां मौजूद लोग जब राधा रानी का जप करने लगते हैं, तो वह खुद को रोक नहीं पाता और हाथ ऊपर कर ताली बजाते हुए ‘राधे-राधे’ करने लगता है। वीडियो में सुनाई देता है कि कुछ महिलाएं उसे हाथ जोड़कर ‘राधे-राधे’ करने को कहती हैं।
तभी कुत्ता तुरंत दो पैरों पर खड़े होकर हाथ जोड़ता है और बार-बार ताली बजाता है, जैसे वह भी माता के जयकारे लगा रहा हो। यह देखकर लोग काफी खुश हो जाते हैं और उसकी वीडियो बनाने लगते हैं। यह प्यारा पल कैमरे में कैद हो जाता है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @evyaanb नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।