Home » उत्तर प्रदेश » अतीक को लेकर छह बड़े खुलासे: खुली माफिया की कुंडली, बेटे असद और पत्नी शाइस्ता का राज भी सामने आया

अतीक को लेकर छह बड़े खुलासे: खुली माफिया की कुंडली, बेटे असद और पत्नी शाइस्ता का राज भी सामने आया

नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। पुलिस लगातार उसे तलाश रही है। वहीं, अतीक के दो बेटे जेल में बंद हैं, जबकि दो बाल सुधार गृह में हैं। एक बेटे का एनकाउंटर हो. . .

नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। पुलिस लगातार उसे तलाश रही है। वहीं, अतीक के दो बेटे जेल में बंद हैं, जबकि दो बाल सुधार गृह में हैं। एक बेटे का एनकाउंटर हो चुका है। अब अतीक और उसके परिवार को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से अब तक क्या-क्या खुलासे हुए? अतीक के बेटे असद, उमर और पत्नी शाइस्ता को लेकर क्या सामने आया? आइये जानते हैं…
खुलासा-1 : शेल कंपनियों के जरिए काली कमाई को खपाया
अतीक अहमद के करीबियों के ठिकानों पर ईडी के छापों में वसूली और जमीनों के कारोबार से जुटाई गयी काली कमाई को सफेद करने के प्रमाण मिले हैं। जांच में सामने आया है कि अतीक के करीबियों ने 20 से ज्यादा शेल कंपनियों को मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों में पंजीकृत कराया था। इनके जरिए अतीक की काली कमाई को खपाया जा रहा था।
इन संपत्तियों की कीमत 150 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान हैं। ईडी ने अतीक के दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी के अधिकारी जल्द ही प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ से अतीक गैंग के खिलाफ की गयी कार्रवाई का ब्योरा भी मांगेंगे।
अतीक और उसके गैंग की 1169 करोड़ रुपये की संपत्तियों को पुलिस जब्त अथवा ध्वस्त कर चुकी है। साथ ही, अतीक के कब्जे वाली अरबों रुपये की जमीनों को भी मुक्त कराया था। अब ईडी इसका ब्योरा लेकर कार्रवाई करने की तैयारी में है।
खुलासा-2: दोस्त ने की थी असद की मदद
उमेश पाल हत्याकांड के दिन लखनऊ में मुख्य शूटर असद का एटीएम कार्ड इस्तेमाल किया गया था। एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने वाला उसका जिगरी दोस्त आतिन जफर है। पुलिस ने उसे व उसके एक दोस्त को हिरासत में लिया है। दोनों को प्रयागराज लाकर पूछताछ किए जाने की तैयारी है। आतिन मूल रूप से खुल्दाबाद का रहने वाला है। लेकिन वह पिछले कुछ वर्षों से लखनऊ में अतीक अहमद के बेटे असद के साथ रहने लगा था। वह असद की परछाई बनकर उसके साथ चलता था। माना जा रहा है कि दोनों को यहां लाकर उनसे उमेशपाल हत्याकांड के राज उगलवाए जाएंगे।
खुलासा-3: अशरफ का आतंकी कनेक्शन भी सामने आया
अतीक अहमद के भाई अशरफ का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। उसने देश में रहकर आईएसआई के स्लीपर सेल की तरह काम करने वाले युवक की सिफारिश में एक पत्र लिखा था। जीशान कमर नाम के इस युवक को 1.5 साल पहले करेली से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। आरोप था कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर देश के कई बड़े शहरों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की प्लानिंग में लगा था। अशरफ ने पासपोर्ट अधिकारी को यह पत्र अपने लेटर पैड पर अगस्त 2017 में लिखा था।
इसमें लिखा गया था कि जीशान कमर पिछले कई सालों से मेरे यहां काम करते हैं। यही नहीं इनसे मेरे घर जैसे ताल्लुक हैं। इसलिए जल्द इनका पासपोर्ट बनवाया जाए। इन्हें अपने काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी है। इसके बाद माफिया भाइयों के आतंकी कनेक्शन की चर्चा तेज हो गई है।
खुलासा-4: माफिया के दफ्तर से मिले खून के निशान इंसान के हैं
माफिया अतीक अहमद के खंडहर हो चुके कार्यालय में सोमवार को मिले नौ स्थानों पर धब्बे इंसानी खून के थे। जांच में इसकी पुष्टि हुई है। इस तस्दीक और मौके पर मिली खून लगी कुर्ती और टूटी चूड़ियां यह संकेत देती हैं कि मौके पर किसी महिला के साथ खूनी खेल हुआ है।
यह विवाद किसके बीच हुआ, क्यों हुआ और अतीक के ही कार्यालय में क्यों हुआ, इसकी पुलिस तफ्तीश कर रही है। करबला के आसपास क्लीनिक और अस्पताल संचालकों से घायल शख्स के संबंध में पूछताछ भी की गई है।
खुलासा-5 : उमेश पाल की हत्या में तीन और लोग थे शामिल
उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के गुनाहगार अब तक आरोपी बनाए गए लोगों के अलावा तीन अन्य भी थे। यह वह लोग थे जो बरेली जेल में 11 फरवरी को साजिश रचे जाने के दौरान मौजूद थे और उन्हें शूटरों के एक-एक कदम की जानकारी थी। जेल के सीसीटीवी कैमरे में इनकी तस्वीर कैद है। ऐसे में अब धूमनगंज पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।
खुलासा-6 : जनवरी में अतीक के वकील और नौकर ने शाइस्ता तक पहुंचाए थे 1.20 करोड़ रुपये
पुलिस जांच में पता चला है कि उमेश पाल की हत्या से ठीक पहले अतीक के वकील खान सौलत हनीफ और नौकर ने उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन तक हवाला के जरिए 1.20 करोड़ रुपये पहुंचाए थे। हवाला का ये पैसा 13 जनवरी को शाइस्ता तक पहुंचाया गया था। इसकी फोटो साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद तक भेजी गई थी।