मालदा। मालदा में प्रकृति का एक अद्भुत मामला सामने आया है। जिले के रतुआ एक नम्बर ब्लॉक के कोहला ग्राम पंचायत इलाके में गाय से असामान्य बछड़ा पैदा हुआ है। खबर फैलने के साथ घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है। आपको बता दें कि गाय के पेट से भेड़ की तरह दिखने वाले बछड़ा पैदा हुआ। भेड़ की तरह दिखने वाले बछड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बिलकुल भेड़ की तरह दिखने वाले बछड़े को देखकर हर कोई हैरान है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोहला ग्राम के रहने वाले फागु मंडल काफी दिनों से गाय और बकरी पालन करते हैं। इससे पहले भी उनके यहां गाय और बकरी के बच्चे जन्मे हैं। गुरुवार रात भी फागु के यहां भी एक गाय प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी और शुक्रवार सुबह एक भेड़ जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया। हालांकि वह तुरंत ही मर गया। इस घटना से कुछ ही देर में पूरे गांव में कौतुहल व्याप्त हो गया और लोगों की भीड़ फागु के घर उमड़ पड़ी।