यूनिवर्स टीवी डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ियों की किस्मत रातों रात चमक जाती है और वे करोड़पति बन जाते हैं। वहीं कई क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिनको सिर्फ इंतजार ही नसीब होता है। आईपीएल ऑक्शन 2023 में कई युवा खिलाड़ी ऐसे रहे जो रातों रात करोड़पति बन गए। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिनकी उम्र ज्यादा है फिर भी उन्हें मौका मिला। लेकिन वेटरन पेसर संदीप शर्मा इस बार की नीलामी में अनसोल्ड ही रहे जिसके बाद उनका दर्द छलका उठा। अनसोल्ड रहने पर संदीप ने कहा कि वे बहुत दुखी हैं और बुरा महसूस कर रहे हैं।
संदीप ने क्या कहा
संदीप शर्मा ने कहा कि मुझे यह पता नहीं है कि मैं कैसे अनसोल्ड रहा। मैंने जिन टीमों के साथ खेला है, हर जगह अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से मुझे उम्मीद थी कि कोई न कोई टीम मुझे जरूर खरीद लेगी। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी। मैं रणजी ट्रॉफी में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा हूं। लास्ट राउंड में मैंने 7 विकेट भी लिए हैं। सैय्यद मुश्ताक ट्रॉफी में भी मैंने बेहतर प्रदर्शन किया है। संदीप शर्मा लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और पावर प्ले के दौरान तो वे विकेट चटकाने के माहिर हैं। नंबर 7 पर बैटिंग करने वाले संदीप हर मैच में विकेट निकालते रहे हैं लेकिन आईपीएल 2023 में वे अनसोल्ड रहे।
फिर भी उन्हें उम्मीद है
संदीप ने कहा कि मैंने हमेशा कंसिस्टेंटली गेंदबाजी की और यही एक चीज है जो मेरे हाथ में है। मैं सेलेक्शन को कंट्रोल नहीं कर सकता। मुझे मौका मिलता है तो यह अच्छी बात है अन्यथा मैं अपनी मेहनत जारी रखूंगा। संदीप की बेस प्राइस 50 लाख रुपए रही लेकिन 10 में से किसी भी एक फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा। हालांकि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि वे किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के तौर पर खेल सकते हैं। संदीप को भरोसा है कि जरूरत पड़ी तो कोई फ्रेंचाइजी उन्हें इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका दे सकती है।
Comments are closed.