Home » लेटेस्ट » अलीगढ़ में बम की अफवाह से मची खलबली: विक्रमशिला सहित कई ट्रेनों की चेकिंग, जांच में कुछ भी नहीं मिला

अलीगढ़ में बम की अफवाह से मची खलबली: विक्रमशिला सहित कई ट्रेनों की चेकिंग, जांच में कुछ भी नहीं मिला

अलीगढ़। बिहार जाने वाली विक्रमशिला ट्रेन में बम व आतंकवादी की अफवाह ने रविवार को खलबली मचा दी। ट्रेन की जांच में कुछ नहीं मिला। कई ट्रेनों की जांच की गई। पिछले सप्ताह एक ट्रेन में बम की अफवाह ने. . .

अलीगढ़। बिहार जाने वाली विक्रमशिला ट्रेन में बम व आतंकवादी की अफवाह ने रविवार को खलबली मचा दी। ट्रेन की जांच में कुछ नहीं मिला। कई ट्रेनों की जांच की गई। पिछले सप्ताह एक ट्रेन में बम की अफवाह ने परेशान किया था।

जांच में कुछ नहीं निकला

ट्रेन संख्या-12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम व आतंकवादी होने की सूचना पर सहायक सुरक्षा आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया डाग स्क्वायड आदि के साथ प्लेटफार्म पांच आई ट्रेन को चेक किया। चेकिंग में कोई भी बम, आतंकवादी व अन्य विस्फोटक समान नहीं मिला।

Web Stories
 
Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत सर्दियों में अंडे खाने से क्या होता है? भीगी हुई लौंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां लोकतंत्र और पारदर्शिता को नई ताकत केंद्रीय सूचना आयुक्त बने आशुतोष चतुर्वेदी