पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अलीनगर विधानसभा सीट पर सभी की नजर है। इसकी एक बड़ी वजह मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर का इस सीट पर चुनाव लड़ना है। अलीनगर विधानसभा क्षेत्र बिहार के दरभंगा जिले में स्थित है और राजनीतिक दृष्टिकोण से अपनी एक अलग साख रखता है। यहां के वर्तमान विधायक एनडीए-अन्य से टिकट लेकर जीते मिश्री लाल यादव हैं। इस साल अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा ने मैथिली ठाकुर को टिकट मिला है तो वहीं राजद ने बिनोद मिश्रा और जनसुराज ने बिप्लव कुमार चौधरी को टिकट दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि अलीनगर पर मैथिली ठाकुर विजयी होंगी या दिग्गजों के नाम होगी कुर्सी।
अलीनगर विधानसभा चुनाव के मुख्य प्रत्याशी
मैथिली और भोजपुरी की मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर को भाजपा (BJP) ने टिकट देकर अलीनगर विधासभा सीट से खड़ा किया है। भाजपा से जुड़ने के 15 दिनों के भीतर ही मैथिली को अलीनगर से टिकट दे दिया गया था। राजद ने 2020 में जीत से चूके बिनोद मिश्रा को टिकट दिया है तो वहीं जनसुराज से बिप्लव कुमार चौधरी अलीनगर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
अलीनगर विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे
VSIP के मिश्री लाल यादव अलीनगर विधानसभा चुनाव 2020 के विजेता रहे थे जिन्हें कुल 61,082 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर बिनोद मिश्रा रहे थे जो राजद से चुनाव लड़ रहे थे और अपने नाम 57,981 वोट कर सके थे। JAPL के संजय कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे जिन्हें कुल 9,737 वोट मिले थे।