Home » पश्चिम बंगाल » अलीपुरद्वार जिले के बारोबिशा बाजार में लगी भीषण आग, 6 दुकानें जाली, लाखों का नुकसान

अलीपुरद्वार जिले के बारोबिशा बाजार में लगी भीषण आग, 6 दुकानें जाली, लाखों का नुकसान

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के असम सीमा के बारोबिशा बाजार में भीषण आग लगने से छह दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी। बीती रात करीब 2 बजे बारोबिशा बाजार में आग लगने की घटना हुई। पहले कपड़े की दुकान में आग लगी, वहां. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के असम सीमा के बारोबिशा बाजार में भीषण आग लगने से छह दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी। बीती रात करीब 2 बजे बारोबिशा बाजार में आग लगने की घटना हुई। पहले कपड़े की दुकान में आग लगी, वहां से आग बगल में कपड़े की दुकान, जूते की दुकान, सोने की दुकान, मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान तक फैल गई। मौके पर बारोबिशा फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं, बाद में तुफानगंज से दो और गाड़ियां पहुंचीं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार सुबह आग पर काबू पा लिया गया।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान