Home » पश्चिम बंगाल » अलीपुरद्वार में फिर बाइसन ने मचाया तांडव, रिहायशी इलाके में घुसा, ५ को किया घायल

अलीपुरद्वार में फिर बाइसन ने मचाया तांडव, रिहायशी इलाके में घुसा, ५ को किया घायल

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के फालाकाटा ब्लॉक का 5 मील इलाके में सुबह बाइसन के तांडव से लोग परेशान हो गये। सुबह उठने पर, स्थानीय निवासियों ने अचानक देखा कि एक विशाल बाइसन गाँव में घूम रहा है। उस बाइसन के हमले. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के फालाकाटा ब्लॉक का 5 मील इलाके में सुबह बाइसन के तांडव से लोग परेशान हो गये। सुबह उठने पर, स्थानीय निवासियों ने अचानक देखा कि एक विशाल बाइसन गाँव में घूम रहा है। उस बाइसन के हमले में अब तक 5 ग्रामीण घायल हो चुके हैं। जलदापाड़ा वन प्रमंडल को सूचित करने पर वहां से वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। वनकर्मी के काफी प्रयास के बाद बाइसन को जंगल लौटाया गया।