Home » पश्चिम बंगाल » अलीपुरद्वार में मंदिर जा रहे लोगों पर जंगली हाथी का हमला, चार लोग घायल

अलीपुरद्वार में मंदिर जा रहे लोगों पर जंगली हाथी का हमला, चार लोग घायल

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट के प्रधान नगर इलाके में मंदिर में जाने के क्रम में हाथी के हमले से चार लोगों की गंभीर रूप से घायल होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शनिवार रात करीबन 8:30 बजे. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट के प्रधान नगर इलाके में मंदिर में जाने के क्रम में हाथी के हमले से चार लोगों की गंभीर रूप से घायल होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शनिवार रात करीबन 8:30 बजे यह घटना हुई है। पता चला कि शनिवार रात को क्षेत्र के सात लोग एक साथ मंदिर के एक कर्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकले हुए थे, तभी ग्राम में एक जंगली हाथी घुस आया और रास्ते पर ही उन पर हमला कर दिया।
पता चला कि इस घटनाक्रम में हाथी ने पहले स्थानीय निवासी सुखेन दास के ऊपर आक्रमण किया। उसके बाद भगवती शर्मा, फिर प्रमिला छेत्री और पूजा क्षेत्री के ऊपर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोरगुल सुनाकर क्षेत्र के अन्य लोग दौड़े गए एवं चारों को बरामद कर मदारीहाट ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद हालत हालत गंभीर होने की वजह से चारों को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के मद्देनजर पूरे इलाके में व्यापक हड़कंप मच गया है। इस विषय पर घायलों के परिजनों ने बताया कि क्षेत्र के एक मंदिर में वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया था। वही जाने के लिए सभी लोग घर से बाहर निकले हुए थे। तभी रास्ते में ही एक हाथी सुपारी के बगीचे से निकलकर सबके ऊपर हमला कर दिया है।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स