Home » पश्चिम बंगाल » अस्पताल के बेड पर परीक्षार्थी ने दी अपनी उच्च माध्यमिक की पहली परीक्षा

अस्पताल के बेड पर परीक्षार्थी ने दी अपनी उच्च माध्यमिक की पहली परीक्षा

जलपाईगुड़ी। उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले एक परीक्षार्थी को लगाया गया सेलाइन हटा दिया गया और उसने अस्पताल से बेड से ही अपनी परीक्षा दी। जलपाईगुड़ी के मोहितनगर गर्ल्स हाई स्कूल की. . .

जलपाईगुड़ी। उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले एक परीक्षार्थी को लगाया गया सेलाइन हटा दिया गया और उसने अस्पताल से बेड से ही अपनी परीक्षा दी। जलपाईगुड़ी के मोहितनगर गर्ल्स हाई स्कूल की परीक्षार्थी रीति चक्रवर्ती को अस्पताल से परीक्षा देने के लिए सभी व्यस्था पहले ही कर दी गयी थी, इसलिए उसने अस्पताल के बिस्तर पर ही अपने जीवन की महत्वपूर्ण परीक्षा दी।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार रीति को पेट की बीमारी के चलते जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रीति ने कहा कि “वह अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी परीक्षा देंगी।” ऑब्जर्वर रेणुका बरुई ने बताया कि “शनिवार सुबह परीक्षा के सभी नियमों का पालन किया गया। ” उन्होंने कहा की छात्रा को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है।