Home » पश्चिम बंगाल » आईएनटीटीयूसी की सांगठनिक बैठक आयोजित , 70 परिवहन कर्मचारी तृणमूल श्रमिक संघ में शामिल 

आईएनटीटीयूसी की सांगठनिक बैठक आयोजित , 70 परिवहन कर्मचारी तृणमूल श्रमिक संघ में शामिल 

मालदा। तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी की मालदा जिला कमेटी की पहल पर शुक्रवार को सांगठनिक एवं सदस्यता बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक मालदा शहर के स्टेशन रोड इलाके में स्थित तृणमूल जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में. . .

मालदा। तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी की मालदा जिला कमेटी की पहल पर शुक्रवार को सांगठनिक एवं सदस्यता बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक मालदा शहर के स्टेशन रोड इलाके में स्थित तृणमूल जिला कार्यालय में आयोजित की गयी.
बैठक में आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष सुभोदीप सान्याल और कई अन्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने सबसे पहले इंग्लिश बाजार ब्लॉक के बाधापुकुर से महदीपुर और बाधापुकुर से मोथाबारी मार्ग के ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के साथ एक संगठनात्मक बैठक की। बताया जाता है कि उसके बाद उन दोनों रूटों के कुल 70 परिवहन कर्मचारी तृणमूल श्रमिक संघ में शामिल हो गये.

Web Stories
 
सत्यनारायण व्रत करने से क्या होता है? काल भैरव जयंती पर ये उपाय करने से जीवन में आएंगी खुशियां सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स