Home » पश्चिम बंगाल » आईएऩटीटीयूसी ने निर्माण श्रमिकों के संग की बैठक, श्रमिकों की समस्याओं और उनके समाधान तलाशने पर हुई चर्चा

आईएऩटीटीयूसी ने निर्माण श्रमिकों के संग की बैठक, श्रमिकों की समस्याओं और उनके समाधान तलाशने पर हुई चर्चा

सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग जिला आईएऩटीटीयूसी के अंतर्गत सिलीगुड़ी 2 ब्लॉक की तरफ से स्थानीय फुलेश्वरी मोड़ इलाके में.तृणमूल कांग्रेस निर्माण श्रमिकों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्माण श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों विशेष रूप से असंगठित श्रमिकों की सुरक्षा पर. . .

सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग जिला आईएऩटीटीयूसी के अंतर्गत सिलीगुड़ी 2 ब्लॉक की तरफ से स्थानीय फुलेश्वरी मोड़ इलाके में.तृणमूल कांग्रेस निर्माण श्रमिकों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्माण श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों विशेष रूप से असंगठित श्रमिकों की सुरक्षा पर चर्चा हुई। बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष निर्याल डे, उपाध्यक्ष साधन राय, ब्लॉक 2 अध्यक्ष सुजीत भौमिक सहित अन्य नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।