नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (आईपीएल -2022) की शुरुआत होने वाली है, 26 मार्च को मुंबई में पहला मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। लेकिन आईपीएल टीमों के सामने इस बार एक दिक्कत खड़ी हो रही है, क्योंकि कई इंटरनेशनल स्टार्स आईपीएल का शुरुआती चरण मिस कर सकते हैं।
दरअसल, इस वक्त तीन सीरीज़ चल रही हैं या फिर जल्द ही शुरू होने वाली हैं। वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ 28 मार्च को खत्म होगी। ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी होनी है, जो 5 अप्रैल को खत्म होगी।
इनके अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वनडे, टेस्ट सीरीज़ 12 अप्रैल को जाकर खत्म होगी। साउथ अफ्रीका के कई बड़े सितारे आईपीएल में हिस्सा लेते हैं, इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने अफ्रीकी बोर्ड से बात भी की है।
आईपीएल का शुरुआती लेग किस टीम के कौन-से खिलाड़ी मिस कर सकते हैं। उनमें चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन प्रीटोरिस, मुंबई इंडियंस के जोफ्रा आर्चर, कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस, एरोन फिंच शामिल हैं।
इनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के रासी वेन डेर दुसे, सनराइजर्स हैदराबाद के मार्को जैनसन, शॉन एबोट, एडन मर्करम जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
सबसे बड़ा घाटा दिल्ली और लखनऊ की टीम को हो रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, एनरिक नॉर्किया (चोट), मुस्तफिजुर रहमान, लुंगी नगीदी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, मार्क वुड, क्विंटन डी कॉक शुरुआती लेग मिस कर सकते हैं।
बेंगलुरु के तीन खिलाड़ी जेसन बेहर्नड्रॉफ, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेज़लवुड, पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टॉ, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस और गुजरात जायंट्स के डेविड मिलर, अलजारी जोसेफ भी बाहर रह सकते हैं।
बता दें कि आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है और 29 मई को फाइनल खेला जाना है, जबकि 22 मई को आखिरी लीग मुकाबला खेला जाना है. इस बार आईपीएल में 12 डबल-हेडर हैं।