मिरिक। मिरिक झील में रंगीन मछलियों के मरने की घटना से इलाके में हड़कमप मचा हुआ है। मिरिक दार्जीलिंग पहाड़ के पर्यटन स्थलों में से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल एक है। यहाँ आने वाले पर्यटक मिरिक झील की सुंदरता देखने जरूर आते है, परन्तु मिरिक झील में रंगीन मछलियां मर रही है।
स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह मिरिक झील में मरी हुई मछलियों को तैरते हुए देखा। इसके बाद सुबह स्वयंसेवकों ने झील से कम से कम 30 मृत मछलियों को निकला । उस मछली की मौत के बाद पूरे इलाके में दुर्गंध फैल रही थी। मिरिक प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, झील के पानी के दूषित होने से मछलियों की मौत हुई है।
Post Views: 1