सिलीगुड़ी। गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात को फुलबाड़ी -1 नंबर स्थित माइकल मधुसूदन कॉलोनी के गोयला बस्ती इलाके से रिंटू सरकार उर्फ गोपा नामक के व्यक्ति को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है।
जलपाईगुड़ी पुलिस ने आरोपी के पास से एक 7 एमएम की पिस्टल, एक मैगजीन और दो गोलियां बरामद की हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने रिंटू सरकार को असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। और आरोपी को बुधवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया।
Post Views: 0