Home » लेटेस्ट » आज लगेगी कटरीना के हाथ में विक्की के नाम की मेहंदी

आज लगेगी कटरीना के हाथ में विक्की के नाम की मेहंदी

नई दिल्ली। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक शाही होटल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों कलाकार अपने परिवार के साथ राजस्थान पहुंच चुके हैं। शादी 7-9 दिसम्बर तक चलेगी। मगर,. . .

नई दिल्ली। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक शाही होटल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों कलाकार अपने परिवार के साथ राजस्थान पहुंच चुके हैं। शादी 7-9 दिसम्बर तक चलेगी। मगर, विक्की और कटरीना की शादी को लेकर एक स्थानीय वकील ने शिकायत दर्ज करवायी है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसर, शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में दर्ज करवायी गयी है। दरअसल, मामला शादी की वजह से एक मंदिर का रास्ता अवरुद्ध होने के कारण की गयी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रशासन ने 6-12 दिसम्बर तक चौथ माता मंदिर का रास्ता बंद कर दिया है, जिसके कारण श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी। शिकायत एडवोकेट नेत्रबिंद सिंह जादौन की ओर से सिक्स सेसेंज फोर्ट के प्रबंधक, कटरीना कैफ, विक्की कौशल और जिला कलेक्टर के खिलाफ दर्ज करवायी गयी है।
इस बीच मंगलवार को कटरीना के हाथ में विक्की के नाम की मेहंदी लगाई जाएगी। कटरीना और विक्की की शाही शादी को देखते हुए अब होटल के बाहर मुख्य सड़क पर भी सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। बॉलीवुड के दिग्गज सितारे जैसी कबीर खान, नेहा धूपिया, विराट अनुष्का इस शादी में शिरकत करने पहुंच गए हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद में रणथंभौर किले में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं। भगवान गणेश का यह मंदिर रणथंभौर में 1500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
विक्की-कटरीना पहले हिंदू रीति-रिवाजों और फिर क्रिश्चिन रीति-रिवाजों से शादी करेंगे। इसका कारण दोनों के अलग रिलीजन हैं। दोनों शादियों के लिए अलग-अलग डेकोरेशन किया गया है।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान