Home » पश्चिम बंगाल » आधार संशोधन के लिए मारामारी, लगी एक किलोमीटर लंबी लाइन

आधार संशोधन के लिए मारामारी, लगी एक किलोमीटर लंबी लाइन

जलपाईगुड़ी। आधार कार्ड के‌ लिए करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन जलपाईगुड़ी में देखने को मिली। सोमवार सुबह से ही लोग लाइन में लग गए। इन लाइनों में आठ से‌ लेकर अस्सी वर्ष के ‌तक के लोगों को देखा गया। इनमें. . .

जलपाईगुड़ी। आधार कार्ड के‌ लिए करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन जलपाईगुड़ी में देखने को मिली। सोमवार सुबह से ही लोग लाइन में लग गए। इन लाइनों में आठ से‌ लेकर अस्सी वर्ष के ‌तक के लोगों को देखा गया। इनमें से कई लोग ही जलपाईगुड़ी शहर के बाहर से भी आये है। आधार कार्ड की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सुबह से ही सभी लाइन में खड़े हैं। हालांकि यह निश्चित नहीं हैं कि उन्हें संशोधन के ‌लिए कूपन मिलेगा की नहीं। अगर उन्हें कूपन नहीं मिलता है, तो उनका आधार कार्ड संशोधन नहीं हो पायेगा। आधार संशोधन के लिए पहले ऐसी मारामारी नहीं देखी गयी थी
इधर आधार‌ कार्ड संशोधन के लिए तिस्ता उद्यान तक एक हजार के करीब लोगों की लाइन देखी गई। जलपाईगुड़ी शहर में इतनी लंबी लाइन कभी नहीं देखी गई थी।