Home » दिल्ली » आफताब की हैवानियत की सामने आई नई तस्वीर, श्रद्धा को मार-मार बिगाड़ दिया था पूरा चेहरा

आफताब की हैवानियत की सामने आई नई तस्वीर, श्रद्धा को मार-मार बिगाड़ दिया था पूरा चेहरा

नई दिल्ली। दिल्ली का अब तक सबसे सनसनीखेज श्रद्धा मर्डर केस में हत्यारा आफताब पूनावाला हर दिन नए नए खुलासे कर रही है। जिसे सुन पुलिस के भी पैरो तले जमीन खिसक गई वहीं अब आफताब द्वारा श्रद्धा को बेरहमी. . .

नई दिल्ली। दिल्ली का अब तक सबसे सनसनीखेज श्रद्धा मर्डर केस में हत्यारा आफताब पूनावाला हर दिन नए नए खुलासे कर रही है। जिसे सुन पुलिस के भी पैरो तले जमीन खिसक गई वहीं अब आफताब द्वारा श्रद्धा को बेरहमी से मारने की एक नई तस्वीर सामने आई जिसमें उसके चेहरे पर आए जख्म साफ दिखाई दे रहे है। इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आफताब कितनी बुरी तरह श्रद्धा को पीटता था। जानकारी के मुताबिक ये तस्वीर दिसंबर 2020 की है।
श्रद्धा कई बार आफताब की हिंसा का शिकार हुई, एक बार तो आफताब ने उसे मारने की कोशिश भी की थी, लेकिन बाद में श्रद्धा के रोने से वो रुक गया। वहीं इस बीच पता चला है कि मुंबई में किराये पर फ्लैट लेते समय आफताब और श्रद्धा ने खुद को पति-पत्नी बताकर रेंट एग्रिमेंट बनवाया था।
आफताब को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस लगातार उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है। पुलिस को सबसे पहले उस हथियार की तलाश है, जिससे आफताब ने श्रद्धा के कई टुकड़े कर दिए थे। इसके अलावा पुलिस आफताब की चैट को भी रिट्रीव कर रही है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन