Home » खेल » इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से एशियन गेम्स स्वर्ण विजेता टीम की सदस्य क्रिकेटर ऋचा घोष सम्मानित

इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से एशियन गेम्स स्वर्ण विजेता टीम की सदस्य क्रिकेटर ऋचा घोष सम्मानित

सिलीगुड़ी। भारत और सिलीगुड़ी का गौरव ऋचा घोष को इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से सम्मानित किया गया। आज डिविजनल एलपीजी हेड राजेन रंजन कौशिक सरकार सप्तशिखा गैस आपूर्ति कार्यालय के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ऋचा के घर गए और. . .

सिलीगुड़ी। भारत और सिलीगुड़ी का गौरव ऋचा घोष को इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से सम्मानित किया गया। आज डिविजनल एलपीजी हेड राजेन रंजन कौशिक सरकार सप्तशिखा गैस आपूर्ति कार्यालय के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ऋचा के घर गए और ऋचा को सम्मानित किया।
फूलों का गुलदस्ता, स्मारक के साथ रिचा के पिता व माता की उपस्थिति में 10 किलो के कंपोजिट डबल सिलेंडर में नई लाइन दी गई है ।

Web Stories
 
ज्यादा लाल मिर्च खाने से शरीर को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए शहद नए साल के पहले दिन ये काम करने से घर में हो सकता है नकारात्मक ऊर्जा का वास पौष पुत्रदा एकादशी के दिन इन चीजों का दान करने से हो सकते हैं कंगाल फैटी लिवर में न पिएं ये ड्रिंक्स, बिगड़ सकती है सेहत