Home » पश्चिम बंगाल » इंतज़ार हुआ ख़त्म : आखिरकार 15 नंबर वार्ड में लगा नया नल, स्थानीय निवासी हुए खुश

इंतज़ार हुआ ख़त्म : आखिरकार 15 नंबर वार्ड में लगा नया नल, स्थानीय निवासी हुए खुश

सिलीगुड़ी । नल है लेकिन पानी नहीं है। समस्या एक दिन की नहीं बल्कि दीर्घकालीन है। सिलीगुड़ी नगरनिगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 के निवासियों ने स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ मिलकर कामाख्या मोड़ से सटे इलाके में घटना के. . .

सिलीगुड़ी । नल है लेकिन पानी नहीं है। समस्या एक दिन की नहीं बल्कि दीर्घकालीन है। सिलीगुड़ी नगरनिगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 के निवासियों ने स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ मिलकर कामाख्या मोड़ से सटे इलाके में घटना के विरोध में कुछ दिनों पहले नल को मृत बताकर उसके अंतिम संस्कार का आयोजन किया था।
इस घटना के बाद नगरनिगम की आंखें खुली। अनुपयोगी नल को तोड़कर नया नल लगाया गया। घटना से स्थानीय लोगों में खुशी है। बीजेपी नेता भी खुश हैं हालांकि सवाल उठा रहे हैं है कि क्या हमें वार्ड में पेयजल सेवा प्राप्त करने के लिए बेकार नल के अंतिम संस्कार करना पड़ता है?

Web Stories
 
लंबी हाइट की लड़कियां करिश्मा तन्ना से लें फैशन टिप्स माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये आदतें ज्यादा देर तक यूरिन रोकने से हो सकते हैं ये भारी नुकसान ठंड में हाथ-पैर सुन्न होने के पीछे हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां Tamannaah के इन गॉर्जियस लुक्स पर फिदा हो जाएंगे आप