सिलीगुड़ी। श्रीमद जयपताका स्वामी गुरु महाराज एवं भक्ति पुरूषोत्तम स्वामी महाराज के निर्देश पर इस्कॉन सिलीगुड़ी से 500 सौ से अधिक परिवारों के लिए राहत सामग्री चावल, दाल, तेल, सब्जियां लेकर 15 सदस्यीय टीम सिक्किम के लिए रवाना हुई. शिशु आहार, कम्बल, कपड़े, साड़ियाँ, पानी, दवाएँ आदि ले जाया गया।
भविष्य में और अधिक वस्तुएं ले जाने की योजना है। पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व माधव कांत दास प्रबंधक इस्कॉन गंगटोक और अखिल आत्मा प्रिया दास अध्यक्ष इस्कॉन सिलीगुड़ी द्वारा किया गया।
Comments are closed.