इस्लामपुर। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर महकमा अदालत के बार एसोसिएशन के सदस्यों ने चार सूत्री मांगों को लेकर आज एकदिवसीय हड़ताल किया। हड़ताल के दौरान आज अदालत का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया, ताकि कोई अदालत के भीतर नहीं आ सके।
हड़ताल पर गए इन वकीलों ने कहा कि वे लंबे समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। कानून मंत्री से लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय को भी इस बारे में सूचित किया गया है, लेकिन अब तक इन समस्याओं का कोई ठोस समाधान नहीं निकला हैं। इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने एक दिन का ‘काम रोको आंदोलन’ का आह्वान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गयी तो दुर्गा पूजा के बाद बड़ा आंदोलन करेंगे।
Comments are closed.