डेस्क। जिस एक्टर के बारे में यहां बता रहे हैं, उसका 80-90 के दशक में खूब जलवा था। इसकी तुलना शाहरुख खान और सलमान से लेकर गोविंदा तक के साथ होती थी। एक बाद एक लगातार कई फिल्में कर रहा था, पर बाद में इसे हिंदी फिल्में छोड़नी पड़ीं और जाकर बांग्लादेश का सुपरस्टार बन गया। और एक समय तो ऐसा आया कि ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में यह एक आदमी की मैय्यत में पहुंच गया था। जानते हैं यह कौन है?
मम्मी-पापा डॉक्टर, और खुद 10वीं में कई बार हुआ फेल
इस एक्टर के माता-पिता देश के नामी डॉक्टर्स थे, पर खुद 10वीं में कई बार फेल हुआ। बाद में इसने भी मेडिसिन की पढ़ाई की थी, लेकिन एक्टिंग का ऐसा चस्का लगा कि हीरो बन गया। पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए एक्टिंग में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। इसने अक्षय कुमार तक को एक्टिंग सिखाई।
ये हैं चंकी पांडे, असली नाम है कुछ और
ये हैं चंकी पांडे, जो अनन्या पांडे के पापा हैं और 80s-90s के मशहूर स्टार रह चुके हैं। वह 26 सितंबर 1962 को मुंबई में पैदा हुए। चंकी पांडे का असली नाम सुयश पांडे है। चूंकि, उनकी नैनी उन्हें ‘चंकी’ कहकर बुलाती थी, इसलिए बड़े होकर भी एक्टर का यही नाम पड़ गया।
पढ़ाई में नहीं थी दिलचस्पी, अक्षय कुमार को सिखाई एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी
चंकी पांडे को पढ़ाई में जरा भी दिलचस्पी नहीं थी। यही वजह रही कि वह 10वीं क्लास में कई बार फेल हुए। बाद में उन्होंने डांस और एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। यही नहीं, चंकी पांडे ने अक्षय कुमार को भी एक्टिंग सिखाई, जिसके बारे में उन्होंने साइरस ब्रोचा को दिए एक इंटरव्यू में बताया था।
खूब झेला रिजेक्शन, टॉयलेट में मिली थी पहली फिल्म
चंकी पांडे आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्होंने खूब रिजेक्शन झेले। करियर के शुरुआती दिनों में तो एक प्रोड्यूसर ने एक्टर को अपने ऑफिस से ही बाहर निकाल दिया था। और फिर साल 1987 में जाकर उन्हें एक्टिंग ब्रेक मिला था। चंकी पांडे की पहली फिल्म ‘आग ही आग’ थी, जो उन्हें टॉयलेट में ऑफर की गई थी।
जिस शख्स ने खोला पजामे का नाड़ा, वो निकला डायरेक्टर
चंकी पांडे ने साइरस ब्रोचा के शो में बताया था कि वह एक बार एक शादी में चूड़ीदार पहनकर चले गए, जिसकी गांठ बांधनी भी नहीं आती थी। जब वॉशरूम जाने लगे तो गांठ नहीं खुली। तब टॉयलेट में एक शख्स ने चंकी पांडे की मदद की थी, और वह डायरेक्टर पहलाज निहलानी थे। उन्होंने ही चंकी को पहली फिल्म ‘आग ही आग’ ऑफर की। pic: Ananya Panday Instagram
शाहरुख, सलमान और अजय देवगन जैसे स्टार्स के कारण छोड़ना पड़ा बॉलीवुड
इसके बाद तो चंकी पांडे की किस्मत चमक गई। उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिले। पर शाहरुख, आमिर और सलमान खान के कारण बॉलीवुड छोड़ना पड़ गया। चंकी पांडे ने ‘स्क्रीन’ को दिए एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि जब इंडस्ट्री में शाहरुख-सलमान आए, तो उनका चार्म फीका पड़ गया। चंकी ने कहा था कि उनका करियर अच्छा चल रहा था, पर नए स्टार्स के आने के बाद से वह खो गए। उनके लिए इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाना मुश्किल हो गया।
बन गए बांग्लादेश के शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन, रातोंरात स्टारडम
तब चंकी पांडे हिंदी फिल्में छोड़कर बांग्लादेश का रुख कर गए और वहां की फिल्में करने लगे। वह वहां बड़े सुपरस्टार बन गए। वहां चंकी पांडे को ‘बांग्लादेश का शाहरुख खान’ कहा जाने लगा। बांग्लादेश की फिल्मों में कदम रखते ही चंकी पांडे की किस्मत का सितारा बुलंद हो गया और वह वहां रातोंरात स्टार बन गए। वहां चंकी पांडे ने 4-5 साल तक काम किया और फिर वापस बॉलीवुड में आ गए और आज तक जमे हुए हैं।
जब ज्यादा कमाई के लालच में मैय्यत में पहुंच गए
चंकी पांडे की जिंदगी के कई किस्से भी काफी मशहूर हैं। एक किस्सा उन्होंने कपिल शर्मा के शो में सुनाया था। यह तब की बात है, जब चंकी ज्यादा पैसे कमाने में लगे हुए थे। उसी चक्कर में वह किसी की मैय्यत में पहुंच गए थे। चंकी पांडे ने बताया था कि करियर की शुरुआत में एक्स्ट्रा इनकम का सिर्फ एक ही जरिया था और वह था इवेंट्स में जाना। उसके लिए वह अपना एक बैग हमेशा तैयार रखते थे। एक बार एक आदमी ने उनसे कहा कि रास्ते में इवेंट है, और उसमें वह शामिल हो जाएं। चंकी जब पहुंचे तो पता चला कि किसी का अंतिम संस्कार था।
Related
Discover more from Universe TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.