Home » पश्चिम बंगाल » उत्तरी सिक्किम में दुर्घटना, 3 की मौत 1 लापता

उत्तरी सिक्किम में दुर्घटना, 3 की मौत 1 लापता

सिलीगुड़ी। उत्तरी सिक्किम में सेवा ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एक बोलेरो वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया।, जिसमें 3 की मौत हो गई एक लापता हो गए है। घटना मंगन जिले के निकट मेयोंग खोला की है। मंगन पीएस. . .

सिलीगुड़ी। उत्तरी सिक्किम में सेवा ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एक बोलेरो वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया।, जिसमें 3 की मौत हो गई एक लापता हो गए है। घटना मंगन जिले के निकट मेयोंग खोला की है। मंगन पीएस और चुंगथांग पीएस के साथ उत्तरी सिक्किम टूरिस्ट ड्राइवर एसोसिएशन और स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान में हाथ लगाया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन