Home » पश्चिम बंगाल » उत्तर बंगाल दौरे पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री, राजनैतिक गलियारों में बढ़ी हलचल

उत्तर बंगाल दौरे पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री, राजनैतिक गलियारों में बढ़ी हलचल

सिलीगुड़ी। रविवार को को जहां एक ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तरबंगाल दौरे पर पहुंची हैं वहीं आज सोमवार को राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस भी उत्तर बंगाल के सफर पर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचे। यहां से वह सीधे दार्जिलिंग के. . .

सिलीगुड़ी। रविवार को को जहां एक ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तरबंगाल दौरे पर पहुंची हैं वहीं आज सोमवार को राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस भी उत्तर बंगाल के सफर पर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचे। यहां से वह सीधे दार्जिलिंग के लिए रवाना होंगे।
सोमवार सुबह हावड़ा स्टेशन से बंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए वह न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हुए थे। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचकर वह सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुये।
सूत्रों ने बताया है कि राज्यपाल उत्तर बंगाल के कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों संग बैठक कर सकते हैं। खास बात यह है कि आज कूचबिहार में जनसभा के बाद कल ममता बनर्जी की भी जलपाईगुड़ी में जनसभा होनी है। इसी बीच राज्यपाल का उत्तर बंगाल दौरा राजनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Web Stories
 
इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज