लखनऊ।  यूपी एसटीएफ के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी लगी है. एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. सद्दाम, अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला है. उमेश पाल की हत्या के बाद वो फरार हो गया था. सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. वो काफी समय से फरार चल रहा था और एसटीएफ को उसकी तलाश थी, गिरफ्तारी से बचने के लिए सद्दाम लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.
माफिया अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ बरेली के बिथरी चैनपुर और बारादरी थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं. UP STF ने सद्दाम को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. सद्दाम प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में अभियुक्त है
				 Post Views: 3
			
				 
				 
															 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
															 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								