Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

एक ही रात में तीन मंदिरों में हुई चोरी, मूर्तियों को भी पहुंचाया नुकसान, व्यापक जनाक्रोश

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। फांसीदेवा प्रखंड के रंगपानी वणिक जोत गांव में एक साथ तीन मंदरों में चोरी होने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। मंदिरों में हुई चोरी के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। थानीय लोगों ने शनिवार सुबह देखा कि तीन मंदिरों में चोरी हो गयी है और मंदिर में स्थित देवी-देवताओं के जेवरात व मंदिर के पूजा का सामान लेकर चोर फरार हो गए है
सूचना पाकर फांसीदेवा थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला है कि चोरों ने न केवल मंदिर का सामान या गहने चुराये, बल्कि मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया है। जिसको लेकर इलाके में काफी तनाव का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के मंदिरों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। चोरी की लगातार हो रही वारदात से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है.।लोगों को कहना है कि मुख्य सड़क पर मंदिर अवस्थित है, अगर पुलिस की गश्ती की गाड़ी रात में घूमती तो यह वारदात नहीं होती।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.