Home » मनोरंजन » एडल्ट कॉमेडी ‘मस्ती 4 रिव्यू ‘ : चार गुने एंटरटेनमेंट के साथ दिलों में उतरी ‘मस्ती 4’, रितेश, आफताब और विवेक का धमाका

एडल्ट कॉमेडी ‘मस्ती 4 रिव्यू ‘ : चार गुने एंटरटेनमेंट के साथ दिलों में उतरी ‘मस्ती 4’, रितेश, आफताब और विवेक का धमाका

डेस्क। मस्ती 4 को लेकर लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है और फिल्म अब थिएटर में हैं। रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी एक बार फिर से धमाकेदार मस्ती करते फिल्म में नजर आ रहे हैं।इस फ्रेंचाइजी की. . .

डेस्क। मस्ती 4 को लेकर लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है और फिल्म अब थिएटर में हैं। रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी एक बार फिर से धमाकेदार मस्ती करते फिल्म में नजर आ रहे हैं।
इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2004 में हुई थी और आज 21 साल के बाद 21 नवंबर को फिल्म मस्ती 4 रिलीज हुई है। जावेरी द्वारा की इस फिल्म ने रिलीज होकर धमाका कर दिया था और ट्विटर (एक्स) पर इस फिल्म की काफी तारीफ हो रही है। जावेरी द्वारा ने इस बार किसी तरह कोई कसर नहीं छोड़ी है।

एक्स पर क्या बोले लोग?

इस फिल्म को देखने के बाद सुबह से ही लोगों के रिव्यू एक्स पर सामने आ रहे हैं। Kuldeep Gadhvi नाम के एक यूजर ने लिखा, ”अब तक देखी गई सबसे बेहतरीन मनोरंजक फिल्मों में से एक।”
इसके साथ ही इस यूजर ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ”ये लोग फिर से साबित करने आ गए हैं कि इतने बड़ा होने के बाद भी लोग लड़के बन सकते हैं।” एक यूजर ने लिखा, ”ये तो बाकी 3 से भी बड़ी फ्लॉप होगी।” इस तरह से लोग एक्स पर बातें कर रहे हैं।

शानदार है मस्ती 4

हर एक मस्ती में अलग अलग कहानियों के साथ रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी ने कमाल किया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में भी एक नया मस्ती का फ्लेवर होने वाला है जो कि बाकी रिलीज सभी फिल्मों से ज्यादा होगा।
मस्ती 4 में और भी ज़्यादा पागलपन, कॉमेडी और मनोरंजन होने वाला है इसका वादा मेकर्स पहले दिन से कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि फिल्म पहले दिन कितनी धमाकेदार ओपनिंग देती हैं। शाम तक आंकड़े सामने आ जाएंगे। मिलाप जावेरी अपनी फिल्मों में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ते हैं।

Web Stories
 
एक हफ्ते तक स्मोकिंग न करने से शरीर में होंगे ये हैरतअंगेज बदलाव ब्लोटिंग की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स सर्दियों में मूंगफली खाने से क्या होता है? मासिक दुर्गाष्टमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से सफल हो जाएगा जीवन शरीर पर हल्दी लगाने से क्या होता है?