Home » पश्चिम बंगाल » एनएफ रेलवे वर्कर्स यूनियन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

एनएफ रेलवे वर्कर्स यूनियन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

सिलीगुड़ी : मंगलवार को एनएफ रेलवे वर्कर्स यूनियन की एनजेपी शाखा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के समय ब्लड बैंकों को रक्त आपूर्ति के लिए काफी कठिनाईयों का सामना पड़ता है। उस पहलू को ध्यान. . .

सिलीगुड़ी : मंगलवार को एनएफ रेलवे वर्कर्स यूनियन की एनजेपी शाखा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के समय ब्लड बैंकों को रक्त आपूर्ति के लिए काफी कठिनाईयों का सामना पड़ता है। उस पहलू को ध्यान में रखते हुए इस दिन एनजेपी कार्यकर्ता संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 150 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। जिसको उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सिलीगुड़ी के एक निजी ब्लड बैंक में भेजा जाएगा। शिविर में एजीएस पारितोष पाल, एनजेपी मजदूर यूनियन शाखा के संपादक शामोदीप कर्मकार, कमिटी के सलाहकार उत्पल दत्त, डॉक्टर मिलन कांति मजुमदार, दिवाकर गुप्ता समेत कमिटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन