एशिया कप में किसका पलड़ा रहेगा भारी : पाकिस्तान की बॉलिंग vs भारत की बैटिंग, कहां कौन मजबूत और कमजोर, यहां जानें सबकुछ
डेस्क। भारत और पाकिस्तान की टीम चार साल बाद वनडे मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। 2 सितंबर को दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2023 के ग्रुप राउंड मे भिड़ंत होगी। श्रीलंका में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। वनडे एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक दोनों टीमों के बीच 13 मुकाबले हुए हैं। इसमें भारत ने 7 जीते हैं और पाकिस्तान को 5 जीत मिली है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। अब एशिया कप 2023 के मैच से पहले हम आपको बताते हैं कि इस बार किसका पलड़ा भारी है।
बैटिंग में टॉप-3 पर जिम्मेदारी
भारत और पाकिस्तान दोनों की बैटिंग में एक ही कहानी है। भारतीय टीम अपने टॉप-3 बल्लेबाजों पर हद से ज्यादा निर्भर है। पाकिस्तान की कहानी भी ऐसी ही है। भारत के मध्यक्रम में अय्यर, राहुल और हार्दिक हैं। पाकिस्तान के पास इफ्तिखार, रिजवान और सलमान आघा जैसे विकल्प हैं लेकिन इनमें निरंतरता की कमी है।
पेस बॉलिंग में पाकिस्तान आगे
भारतीय टीम में बुमराह, शमी, सिराज और शार्दुल जैसे तेज गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के पास शाहीन, राउफ और नसीम शाह हैं। ये सभी लगातार 145 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं। हाल में ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 59 रन पर ऑलआउट कर दिया था।
भारत की स्पिन अटैक मजबूत
स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो भारत आगे दिखता है। टीम के पास चाईनामैन कुलदीप यादव है। पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। दो बार बाबर आजम को बोल्ड कर चुके हैं। वहीं शादाब खान ने भारत के खिलाफ 5 मैच में 4 विकेट लिए हैं। उनकी इकोनॉमी भी 6 से ज्यादा की है।
भारत के पास तीन प्रॉपर ऑलराउंडर
भारतीय टीम के पास हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के रूप में दो प्रॉपर ऑलराउंडर हैं। दोनों 10-10 ओवर गेंदबाजी करने के साथ ही मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अक्षर पटेल भी किसी से कम नहीं हैं। पाकिस्तान के पास ऐसा कोई ऑलराउंडर नहीं है। फहीम अशरफ हैं लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल रहे। शादाब खान और शाहीन अफरीदी बैटिंग तो कर लेते हैं लेकिन प्रॉपर ऑलराउंडर नहीं हैं।
फील्डिंग में कौन बेहतर?
फील्डिंग की बात करें तो यहां भी भारतीय टीम आगे दिखती है। पाकिस्तान के पास कुछ अच्छे फील्डर हैं लेकिन टीम दबाव में बिखर जाती है। वैसे भी भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच में वही टीम विजेता बनती है जो दबाव को बेहतर हैंडल कर पाती है।
Comments are closed.